City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में अगले 48 घंटे लगातार बारिश की संभावना.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से मॉनसून सक्रिय है. शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से बिहार के कई इलाकों में इससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मॉनसून ट्रफ लाइन पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में बना हुआ है, जबकि इसका पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ मूव कर रहा है.इस कारण राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं. जबकि, अधिकांश जिलों के कई इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.


24 घंटे के दौरान उत्तरी भागों के अधिकांश जिलों व दक्षिणी भागों के कुछ जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई. वहीं कई इलाकों में पूरे दिन आसमान में बादल भी मंडराते रहे. शुक्रवार को भी सूबे के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कभी कम तो कभी तेज बारिश हुई. इस दौरान वर्षा ने अगस्त माह में बारिश होने का अपना 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभी तक 514 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के ऊपर से मॉनसून ट्रफ गुजरने के कारण ही पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय बना हुआ है. इस कारण अगले 48 घंटे तक अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं, आज यानी शनिवार की बात करें तो कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल व अररिया जिले के कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.जबकि, कई स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर बिहार में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.