बिहार में मौसम ने अचानक बदली करवट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे ठंड की समस्या बढ़ गई है। अब ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दिन-ब-दिन ठंड का प्रकोप और बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम के समय लोग कांपते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दोपहर के समय हल्की धूप से कुछ राहत मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के प्रभाव से राज्य के मौसम में यह बदलाव आया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इनमें राजधानी पटना भी शामिल है। पटना में सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट होने की आशंका है।

मौसम विभाग ने आज बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और खगड़िया शामिल हैं। सुबह के समय इन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। विभाग ने लोगों को सुबह यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज बिहार के कई इलाकों में पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद और आसपास के इलाकों में पछुआ हवाओं का असर रहेगा।

Share This Article