सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है.मौसम विभाग के अनुसार अब आगे मौसम शुष्क बना रहेगा. पटना सहित प्रदेश में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहेगा. कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता में कमी आएगी. अगले दो दिनों बाद पटना समेत प्रदेश के तापमान में गिरावट की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार, 22-24 अक्टूबर दुर्गापूजा के दौरान लोगों को मौसम का साथ मिलेगा. इस दौरान सुबह के समय धुंध की स्थिति रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा. पटना में लोगों को सुबह शाम हल्की ठंड का अहसास होगा.
हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय में अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर पश्चिम भाग के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण व गोपालगंज में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने के साथ 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज में 5.5 मिमी व खगड़िया में 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
Comments are closed.