City Post Live
NEWS 24x7

नदियों का जलस्तर बढ़ा, तटबंधों पर बढ़ा दबाव.

गंडक में 1.31 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, तटबंधों पर बढ़ा दबाव, जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और नेपाल  में पिछले दो दिनों से लगातार  हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. राज्य की प्रमुख नदियों गंडक, गंगा, बागमती, कोसी के आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बागमती में कई जगह उफान से तटबंधों में आई क्षति को देखने शनिवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे. उन्होंने अविलंब बांध मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. रविवार को 38 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश होगी.

 

  • जुलाई 2023 को वाल्मीकिनगर बराज पर गंडक में 31 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इन क्षेत्रों का बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ से संपर्क टूट सकता है.मधुबनी प्रखंड के पीपी तटबंध के 17.1 किमी रंगललही के सामने गंडक का दबाव बना हुआ है. गोपालगंज में गंडक खतरे के निशान के करीब है.मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बिहार के सभी हिस्से में 13 जुलाई तक मलेरिया को लेकर चेतावनी जारी की है. बारिश से दिन का तापमान 33 डिग्री के करीब रहा. 24 घंटे में 23 जिलों में 1595.8 एमएम बारिश हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.