City Post Live
NEWS 24x7

पटना में रसियन जलपरी के वाटर डांस का जलवा.

जलपरी फिश टनल में रसियन लड़कियां मछली के रूप में अपनी कौशल कला से कर रही हैं मोहित.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के लोगों के बीच रसियन लड़कियाँ आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पटना के गांधी मैदान में आयोजित  डिजनीलैंड मेला सबसे आकर्षण का केंद्र रशियन जलपरी टनल है.जलपरी फिश टनल में रसियन लड़कियां मछली के रूप में अपनी कौशल कला से पटनावासियों का मनोरंजन कर रही हैं. इसका आयोजन प्रतिदिन शाम 03 बजे से रात के 10 बजे तक गांधी मैदान गेट संख्या 07 के पास किया जाता है.

 

डिजनीलैंड मेला में पटना वासी फिश टनल के साथ जलपरी का भी दीदार कर सकते हैं. इस तरह का आयोजन भारत में दूसरी बार और बिहार में पहली बार किया गया है. करीब 300 फीट का फिश टनल है जहां रंग बिरंगी मछलियां देखने को मिलने वाली है .मछली के भेष भूषा में 03 मिनट तक विदेशी लड़कियां बिना ऑक्सीजन के डांस करती हैं और पानी के अंदर अलग अलग करतब दिखाती है.यह लड़कियां रूस, फिलीपींस, इंडोनेशिया के बाली से आई हैं. पुरुष और महिला मिला कर कुल 10 लोगों की टीम है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.