राजधानी सहित 22 शहरों का लुढ़का तापमान.
22 शहरों के न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया शहर का तापमान.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पछुआ व बर्फीली हवा के कारण सुबह-शाम कनकनी का प्रभाव बना हुआ है.लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. रविवार को पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया शहर इस माह का सबसे ठंडा रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम रहा. रविवार को पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
पटना समेत आसपास इलाकों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा.मौसम विभाग के अनुसार, हफ्ते भर तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने होने के साथ सुबह के समय पटना समेत अधिसंख्य भागों में कोहरे व कुछ जगहों पर धुंध का प्रभाव रहेगा. दिन में धूप निकलने के साथ लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. सुबह-शाम कनकनी का प्रभाव बना रहेगा. रविवार को भी धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली. शाम होते हुए पछुआ हवा के कारण कनकनी में वृद्धि होने से लोग ठंड से परेशान रहे.।
Comments are closed.