City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य विभाग में 21000 पदों पर नर्स-एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया होगी शुरू.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार अस्पतालों में नर्सिंग सेवा सुधारने के लिए 21 हजार से अधिक नर्स-एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.नियुक्ति को लेकर  स्वास्थ्य विभाग की नर्सिग सेवा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है .विभाग 15 दिन में नर्स-एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस देगा और दिसंबर तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को रिक्ति संबंधी अधियाचना भेज दी जाएगी.प्रतियोगिता परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग नर्स के 6298 एवं एएनएम के 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी कर रहा है.

 

कैबिनेट से शल्यकक्ष सहायक संवर्ग नियमावली 2014 व संशोधित नियमावली 2024 की मंजूरी मिलते ही शल्यकक्ष सहायक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. 18 नवंबर 2024 को बिहार गजट के असाधारण अंक इसे प्रकाशित किया गया है.नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होगी.75 अंक लिखित परीक्षा एवं अनुभव के 5 अंक प्रति वर्ष अधिकतम 25 अंक अस्पतालों में संविदा पर कार्य करने वालों को दिया जाएगा। 100 अंकों पर मेरिट बनेगी.शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विज्ञान (जीव विज्ञान) एवं शल्य कक्ष सहायक कोर्स में डिप्लोमा-डिग्री है। पहले इंटरमीडिएट व शल्य कक्ष सहायक के डिप्लोमा-डिग्री कोर्स के प्राप्तांक के आधार पर नियुक्ति होती थी.

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि अब नर्सिंग की डिग्री लेने वालों को पंजीयन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.वे  घर से ऑनलाइन आवेदन कर इसे करा सकेंगी. उनकी सभी समस्याओं का निदान ऑनलाइन किया जाएगा. रजिस्ट्रार निर्जला कुमारी ने कहा कि प्रदेश से नर्सिंग में बीएससी-एमएससी की डिग्री लेने वाले विदेशों तक पहुंचे इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं.अभी प्रदेश में 382 सरकारी-निजी नर्सिंग कॉलेज हैं, जहां से हर वर्ष 28 हजार नर्सें सेवा देने के लिए निकलती हैं. अपनी क्षमता को बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.