सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पुल धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बिहार के एनएच327ई के गलगलिया-बहादुरगंज खंड पर निर्माणाधीन पुल का 23 जून को पिलर-3 धंस गया था. बिहार के नेशनल हाईवे पर पुल के पिलर धंसने के कारणों का नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने खुलासा कर दिया है. एनएचएआई के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाल ही में मेची नदी में नेपाल से पानी का प्रवाह अचानक बढ़ गया, जिस पर इस पुल का निर्माण किया गया है. निर्माण के दौरान मेची नदी को पी-2, पी-3 और पी-4 के बहाव को चैनलाइज किया गया था, जिससे पानी का प्रवाह बाधित हो गया और रेतीली नदी के तल में पानी का रिसाव अधिक हुआ. इस वजह से पिलर धंस गया है.
इस घटना के बाद एनएचएआई के अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पी-3 पर पाईल नींव में आगे किसी भी स्थिति से बचाव के लिए आवश्यक प्रारंभिक सुधार कार्य किये.एनएचएआई केअनुसार इस बीच, स्वतंत्र इंजीनियरों के टीम लीडर और पुल इंजीनियर- मैसर्स चैतन्य प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और रियायतग्राही, मैसर्स गलगलिया बहादुरगंज हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक और उप परियोजना प्रबंधक (संरचना) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, ताकि जांच किसी भी प्रभाव के चलते बाधित न हो सके.
Comments are closed.