सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से शुरू, जानिए पूरी ख़बर

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियमित भर्ती के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल मैदान पर आरंभ हो रही है। यह परीक्षा अगले तीन महीने तक चलेगी, जिसमें हर दिन लगभग 1600 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता के साथ-साथ उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। पहले चरण की लिखित परीक्षा से चयनित 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,07,079 अभ्यर्थी इस दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड में दी गई तिथि और समय के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा, जो केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी, जिसमें उनके फिंगरप्रिंट और आइरिस का मिलान पहले की लिखित परीक्षा में लिए गए बायोमैट्रिक से किया जाएगा, ताकि फर्जी अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा में घुसपैठ को रोका जा सके।

शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया 

इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक स्पर्धा में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी एक भी स्पर्धा में असफल होता है तो उसे असफल घोषित कर दिया जाएगा। पुरुषों की ऊंचाई और सीने की माप, महिलाओं के ऊंचाई और वजन की माप की जाएगी। इसके बाद दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षाएं होंगी।

दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए निर्धारित मानक को पार करने में असमर्थ अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। दौड़ के समय और परिणामों का आकलन कंप्यूटरीकृत पद्धति से किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों के पैरों में लगी चिप और सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक और मानक

दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 50 अंक दौड़ के लिए, 25 अंक गोला फेंक के लिए और 25 अंक ऊंची कूद के लिए निर्धारित हैं। पुरुषों को 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट से कम समय में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 1 किमी दौड़ 4 मिनट से कम समय में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, पुरुषों को 16 पाउंड का गोला 16 फुट से अधिक फेंकना होगा, और महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 12 फुट से अधिक फेंकना होगा। ऊंची कूद में पुरुषों को 4 फुट और महिलाओं को 3 फुट कूदना अनिवार्य होगा।

मापदंड

पुरुषों की ऊंचाई 160 से 165 सेमी और महिलाओं की ऊंचाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। पुरुषों का सीना बिना फुलाए 79-81 सेमी और फुलाकर 84-86 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

Share This Article