सिटी पोस्ट लाइव : विपक्षी एकता की तीसरी अहम् बैठक मुंबई में होगी.लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता 25 और 26 अगस्त को एकसाथ फिर से बैठेगें.इंडिया नामकरण के बाद मुंबई में विपक्ष की यह दूसरी बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न दलों के बीच को कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाएगा. लोकसभा 2024 में विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी बात होगी. बैठक में क्षेत्रीय दलों की चुनौतियां और मजबूती पर भी चर्चा होगी. भारतीय जनता पार्टी से किस तरीके से निपटा जाए उसकी रणनीति तैयार की जाएगी.
I.N.D.I.A. की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक में नाम तय किए गए थे. इस बैठक में विपक्षी दलों की संख्या 26 तक पहुंच गई थी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बिहार से बैठक में शामिल होने के लिए गए थे.,भारतीय जनता पार्टी ने भी एनडीए को बैठक करने पर मंथन कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर NDA भी अब लगातार बैठक करेगी. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी कोर्डिनेशन आदि के लिए बैठक होगी.