10 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, पांच दिनों का होगा सेशन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 10 जुलाई से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा. ये सत्र छोटा होगा.केवल  पांच कार्य दिवस होंगे. सदन के पहले दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-23 का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. संसदीय कार्य विभाग ने विधान सभा और विधान परिषद के औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिए हैं.आदेश के मुताबिक 10 जुलाई को सदन के पहले दिन की कार्यवाही में शपथ ग्रहण (यदि हो तो), विधान मंडल का सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्य की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियां को सदन पटल पर रखा जाएगा.

पहले ही दिन राज्य सरकार 2023-24 का प्रथम अनुपूरक सदन में पेश करेगी. इसके बाद शोक प्रस्ताव  होगा.11 और 12 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य संपादित किए जाएंगे. 13 जुलाई को सदन में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और मतदान होगा.14 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प वगैरह लिए जाएंगे. इसके बाद सदन की गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएंगी.

Share This Article