City Post Live
NEWS 24x7

लोक सभा चुनाव की हलचल तेज, ताल ठोक रहे पहलवान.

JDU के देवेशचंद्र ठाकुर, संजय झा और अशोक चौधरी का लोक सभा चुनाव लड़ना तय.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नई दिल्ली में आयोजित JDU  कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) को सीतामढ़ी (Sitamarhi Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है. जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा (Sanjay Jha)  दरभंगा (Darbhanga Seat) से चुनाव लड़ेगें.संजय झा की उम्मीदवारी की घोषणा पूर्व सांसद मो. अली अशरफ फातमी के सामने हुई है.

2014 में चुनाव हारने के बाद भी संजय झा लगातार दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनके प्रयास से इस क्षेत्र में विकास की कई बड़ी योजनाएं पूरी हुई हैं. दरभंगा एयरपोर्ट के संचालन में उनका योगदान है.दरभंगा के शोभन में एम्स की स्थापना के लिए वह शुरू से प्रयत्नशील रहे हैं। पिछली बार तालमेल में यह सीट भाजपा के हिस्से में चली गई थी. भाजपा जीती थी. राजग और जदयू के कई सिटिंग सीटों पर भी दावेदार सक्रिय हैं.

वैशाली (Vaishali Seat) से लोजपा (LJP) की वीणा देवी (Veena Devi) सांसद हैं. वह तकनीकी रूप से इस समय पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की रालोजपा (RLJP) में हैं. लोजपा(रा) की तरफ से ई. रवींद्र सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं.झंझारपुर में जदयू के सांसद हैं रामप्रीत मंडल. जदयू के पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल के अलावा मधुबनी जिला जदयू के अध्यक्ष सत्येंद्र कामत और उपाध्यक्ष प्रवीण मंडल भी झंझारपुर के लिए दावा कर रहे हैं.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) की नजर जमुई (Jamui Seat) पर टिकी है. वे 2009 में कांग्रेस टिकट पर जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जदयू में आने के बाद वे लगातार जमुई में सक्रिय रहे हैं.इसके एक विधानसभा क्षेत्र तारापुर में हुए उप चुनाव में जदयू की जीत में भी उनका योगदान माना जाता है. 2009 में इस सीट पर जदयू की ही जीत हुई थी. भूदेव चौधरी चुनाव जीते थे.

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) 2014 में काराकाट से सांसद बने थे. केंद्र में मंत्री बने। 2019 का चुनाव हार गए. लेकिन, काराकाट (Karakat Seat) से उनका जुड़ाव नहीं समाप्त हुआ. वह पहले की तरह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. 2024 में वे रालोजद के उम्मीदवार होंगे. वो अभी NDA के साथ हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.