सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट SG 2950 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान हवा में ही एक बर्ड से टकरा गया, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया। फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे, और शुक्र है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, इस घटना ने एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना दिया।
जानकारी के अनुसार, विमान दिल्ली से शिलांग जा रहा था और पटना में इसका कोई स्टॉपेज नहीं था। उड़ान के दौरान, विमान अचानक एक बड़े पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग घोषित की गई। इस दौरान एयरपोर्ट के आपातकालीन सिस्टम को पूरी तरह से अलर्ट किया गया।
विमान का पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करने में सफल रहा, जिससे 80 यात्रियों की जान बच गई। यह घटना सच में एक चमत्कारी घटना जैसी थी, क्योंकि विमान काफी ऊंचाई पर था और बर्ड टकराने के बाद स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी। पायलट के त्वरित और सटीक निर्णय ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।