सिटी पोस्ट लाइव : 18 जून देश की राजनीति के बेहद अहम् दिन साबित होनेवाला है.इसी दिन विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेंगुलरु में हो रही है .इसी दिन दिल्ली में NDA की बैठक भी हो रही है.अब देखना ये है कि बीजेपी को रोकने के लिए कितने विपक्षी दल एकसाथ आते हैं और बीजेपी को रोकने की क्या रणनीति बनती है.महागठबंधन से किसके सहारे बीजेपी चुनाव लड़ पायेगी. उसके साथ कौन कौन से दल साथ आयेगें. एनडीए की मीटिंग में चिराग पासवान और झारखण्ड से झामुमो सुप्रीमो सुदेश महतो को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है.लेकिन मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा इस बैठक में शामिल हो रहे हैं या नहीं, अभीतक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
बेंगलुरु में हो रही विपक्षी एकता की बैठक में अब अरविन्द केजरीवाल के भी शामिल होने की संभावना बढ़ गई है.कांग्रेस ने बैठक से एक दिन पहले केंद्र सरकार अध्यादेश पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.कांग्रेस ने अध्यादेश की निंदा की है.गौरतलब है कि पटना में विपक्ष की बैठक के पहले भी केजरीवाल ने इस मसले को उठाया था.लेकिन तब कांग्रेस ने ये कहकर टाल दिया था कि बाद में इस पर पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करेगी.
बेंगलुरु में आज से शुरू होनेवाली दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और RDJ के राज्यसभा सदस्य मनोज झा पटना से रवाना हो रहे हैं. इस विपक्षी एकता की बैठक में मोर्चा का नाम, संयोजक का नाम तय हो जायेगा.कॉमन एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.