सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया-सुल्तानगंज (भागलपुर) के बीच निर्माणाधीन पुल के बीच नदी में ध्वस्त होने को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पुल के बीच नदी में ध्वस्त होने को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि खगड़िया के अगुवानी घाट पुल का आधा हिस्सा बीच नदी में भरभरा कर गिरना नीतीश सरकार के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है.
गौरतलब है कि पुल गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद कई मजदूर भी लापता हो गए हैं.सम्राट ने कहा नौ वर्षो से बन रहे इस पुल के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के कई जिलों की दूरी कम हो जाती. फरवरी 2014 में 1710 करोड़ रुपये की लागत से पुल और एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. पूर्व में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2019 में पूरा करने की मियाद थी जिसे बढ़ाकर जुलाई 2021 किया गया था. अब 2023 के अंत तक पुल के पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. एसपी सिंगला कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पुल का एक हिस्सा पहले भी गिर चुका था, जिसको लेकर राज्य सरकार के काम काज पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था. भ्रष्टाचार की वजह से जहां इस पुल का निर्माण कार्य वर्षों से अटका रहा है .घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग व लूट के कारण दूसरी बार भी पुल का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हुआ है. उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले की शीघ्र उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.