राजस्व विभाग के तबादलों को रद्द कर देने की CM ने बताई वजह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भूमि सुधार राजस्व विभाग में किये गये तमाम तबादलों के निरस्त करने की वजह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताई है. उन्होंने कहा कि तबादले को लेकर अनेक तरफ से बातें आई हैं, इसलिए निरस्त कर दिया गया. तबादलों के लिए गाइडलाइन दी गई थीं.राजस्व मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 30 जून 2023 को देर शाम 510 कर्मियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन में छह महीने पहले तैनात किए गए अफसरों का भी तबादला कर दिया गया था. शिकायत के बाद सीएम ने यह कदम उठाया था.

बताया जाता है कि  कई विधायकों ने नीतीश कुमार से सीओ और अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत की थी. इसके बाद सीएम ने जुलाई के पहले सप्ताह में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल अपने पास मंगवा ली थी. मामले की जांच कराई गई, जिसमें पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद सीएम ने तबादलों को रद्द कर दिया.अब बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है.बीजेपी के नेता नितीन नवीन ने आरोप लगाया है कि बिहार में त्रास्फेर पोस्टिंग का खेल चल रहा है.मनचाही पोस्टिंग के नाम पर वसूली हो रही है.

Share This Article