सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की सहायक अभियंता लिखित परीक्षा आज से यानी 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा आज और कल, यानी 2 दिन तक चलेगी। परीक्षा को लेकर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। यह परीक्षा तीन पाली में होगी और पटना जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। धारा-144 में किसी भी स्थान या शहर में दंगे, हिंसा, आगजनी, मारपीट या सांप्रदायिक झगड़े व सुरक्षा संबंधी खतरा को रोकने के लिए लागू की जाती है।
बता दें पटना के बापू सभागार में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां बीपीएससी की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस बार प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा कड़ा कर दिया है। परीक्षा के दौरान बापू सभागार में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है।
केंद्र के बाहर किसी को भी एक जगह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, पूरे पटना में 58 स्टैटिक दंडाधिकारी और 13 जोनल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 14 अधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही, प्रशासन ने अफवाह फैलाने और सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।