PKL-11: सम्मान की जंग में तमिल थलाइवाज ने बंगाल वारियर्स को 31 अंकों से हराया

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी तमिल थलाइवाज और बंगाल वारियर्स के लिए प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में अब सिर्फ प्रतिष्ठा का सवाल रह गया है। इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल वारियर्स को 60-29 के विशाल अंतर से हराया। यह मुकाबला बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेला गया।

तमिल थलाइवाज ने इस जीत के साथ अपने 20 मैचों में सातवीं जीत दर्ज की, जबकि बंगाल को इस सीजन की 12वीं हार का सामना करना पड़ा। थलाइवाज की इस जीत में मोइन शफागी (13 अंक), हिमांशु (13 अंक), साई प्रसाद (6 अंक), और डिफेंडर नितेश (7 अंक) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, फजल अतराचली की अनुपस्थिति में खेल रही बंगाल की टीम के लिए मंजीत चौधरी ने सबसे अधिक 7 अंक हासिल किए। बंगाल की टीम चार बार ऑलआउट हुई।

थलाइवाज की शुरुआती पकड़
मैच की शुरुआत में ही तमिल थलाइवाज ने जबरदस्त लय पकड़ ली। शुरुआती 10 मिनट में एक ऑलआउट लेते हुए उन्होंने 16-6 की बढ़त बना ली। साई प्रसाद की चार अंकों की रेड ने बंगाल की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। थलाइवाज के मजबूत डिफेंस ने मनिंदर जैसे स्टार रेडर को शुरुआती मिनटों में खाता खोलने का मौका नहीं दिया।

ऑलआउट के बाद, मोइन शफागी ने सुपर रेड के जरिए थलाइवाज की बढ़त को और मजबूत किया। स्कोर 19-6 हो चुका था। इस बीच, मनिंदर ने अपना खाता खोलते हुए इस सीजन में 100 रेड प्वाइंट पूरे किए।

हाफटाइम के बाद भी जारी रहा दबदबा
हाफटाइम तक थलाइवाज ने 25-13 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद भी उन्होंने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी। ब्रेक के बाद, शफागी की शानदार रेडिंग और डिफेंस की मदद से थलाइवाज ने फिर से बंगाल को ऑलआउट कर 30-14 की बढ़त बना ली।

मैच के अंतिम क्षणों में थलाइवाज ने एक और ऑलआउट करते हुए अपनी बढ़त को 56-23 तक पहुंचा दिया। इस दौरान हिमांशु ने सुपर-10 पूरा किया, जबकि नितेश ने हाई-5 हासिल किया।

बंगाल की कमजोरी और थलाइवाज की ताकत
बंगाल वारियर्स की हार का बड़ा कारण उनके 20 असफल टैकल्स थे। वहीं, थलाइवाज की ओर से रेड और डिफेंस दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।

आखिरी मिनटों में बंगाल की वापसी की सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी थीं। तमिल थलाइवाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बंगाल वारियर्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपनी ताकत और क्षमता का परिचय दिया।

तमिल थलाइवाज बनाम बंगाल वारियर्स

खिलाड़ी का नामटीमरेड अंकटैकल अंकऑलआउट अंककुल अंक
मोइन शफागीतमिल थलाइवाज130013
हिमांशुतमिल थलाइवाज130013
साई प्रसादतमिल थलाइवाज6006
नितेशतमिल थलाइवाज0707
मंजीत चौधरीबंगाल वारियर्स7007
मनिंदर सिंहबंगाल वारियर्स3003
अन्य खिलाड़ीबंगाल वारियर्स2002

टीम का प्रदर्शन

टीमरेड अंकटैकल अंकऑलआउट अंककुल अंक
तमिल थलाइवाज3220860
बंगाल वारियर्स1510429

Share This Article