तेतुलमारी कोल डंप के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियारी में संचालित चेन्नई राधा नामक आउटसोर्सिंग पहाड़ी पैच में असंगठित मजदूर के सरदार मनोज सरदार ने कहा की तेतुलमारी कोलियरी में दिसंबर माह में 1500 टन का डी ओ आया है, लेकिन कोयला के अभाव में असंगठित मजदूरो को रोड सेल को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रविवार को असंगठित मजदूरो ने किया विरोध प्रदर्शन।

मजदूरो ने बताया कि सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग के पेटी कांट्रेक्टर एल पी पी कंपनी के माइंस में काफी कोयला है जो ट्रक को रोड सेल के लिये कोयला नही दे रहा है, जिससे असंगठित मजदूरो के संबंध ने बताया कि कोयला रहते रोड सेल को कोयला नही मिल रहा है,इस संबंध में तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को ऑन लाइन मामला दर्ज कराते हुये क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र द्वारा सूचित किया है।

इधर डंप के मजदूरो ने कहा कि अगर प्रबंधन रोड सेल को कोयला उपलब्ध नही करवाती है तो बाध्य होकर हमसब असंगठित मजदूर तेतुलमारी कोलियरी का चक्का जाम कर देंगे। मौके पर फेकू मल्लाह, रामचन्द्र मल्लाह, अजित रवानी, बिनोद मल्लाह, सिकंदर यादव,भीम पासवान अख्तर खान, लालू देवी, रेखा देवी, कुंती देवी, कौशल्या देवी,रिंकी देवी, उषा देवी,बिनोद सिंह, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय निषाद, सुरेश भुइँया, राजाराम भुइंया, उमेश यादव सहित भारी संख्या में असंगठित मजदूर उपस्थित थे।

Share This Article