बार-बार ट्वीट कर लालू को क्यों परेशान कर रहे तेजप्रताप, जानिए असली वजह!

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महुआ विधानसभा को लेकर जनता में कुछ और मैसेज देना चाह रहे हैं और उधर उनके बड़े बेटे विधायक तेजप्रताप यादव कुछ और ही कहानी बुनने में लगे हैं। तेजप्रताप यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपना एक बयान पोस्ट किया है, वह भी तब जब लालू यादव महुआ विधायक मुकेश रोशन को लेकर महुआ गए। विधायक मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए और यह संदेश देने की कोशिश की कि मुकेश रोशन ही महुआ से राजद के प्रत्याशी होंगे, पर एक तरफ़ जहां लालू यह मैसेज दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ़ तेजप्रताप ने एक्स पर पोस्ट करके पार्टी के अंदर का तापमान बढ़ा दिया।

लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने एक्स पर कहा है कि महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है। मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही अपने माता जी के फंड से भी राशि दिलवाई। अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया। मेरा शरीर कहीं भी रहे, मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है।

अब सवाल सीधा है कि क्या तेज प्रताप महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे? अब इस पूरे मामले में वर्तमान में महुआ विधायक मुकेश रोशन कल ही लालू यादव के साथ महुआ गए थे और एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में लालू के साथ हिस्सा लिया था। इसके तुरंत बाद तेज प्रताप यादव का यह ट्वीट निश्चित तौर पर एक बड़ा संदेश दे रहा है।

ऐसे में अब सवाल यह है कि लालू क्या करेंगे? क्या वे तेजप्रताप को मनाने में कामयाब हो जाएंगे या फिर तेजप्रताप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी और परिवार में उनकी पकड़ मज़बूत हैं, वे जो चाहेंगे वही करेंगे। उन्हें किसी बात के लिए नेता प्रतिपक्ष और उनके छोटे भाई तेजस्वी से पूछने की ज़रूरत नहीं है।

Share This Article