हमारी सरकार आई, तो अभ्यर्थियों की यात्रा और ठहरने का इंतज़ाम करेंगे, तेजस्वी का एलान

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार में रोज़ प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। अगर हमारी सरकार आई, तो न केवल प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं रोकी जाएंगी, बल्कि परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की यात्रा और उनके ठहरने का इंतजाम भी सरकार कराएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पेपर ही नहीं लीक हुआ है, बल्कि सरकार ही लीक हो चुकी है।

तेजस्वी ने कहा कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, बिहार में हर परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो जा रहा है, इसकी जिम्मेदार बिहार सरकार खुद है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू, हम और चिराग पासवान की पार्टी की सरकार है, लेकिन हमें नहीं लग रहा है कि बिहार में कोई सरकार नाम की चीज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोए हैं या खोए हैं या फिर होश में नहीं है ये किसी को नहीं पता है। बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है। छात्र-छात्रा जब अपनी मांग लेकर सड़क पर उतरते हैं,तो उनके ऊपर सरकार द्वारा लाठी चलाई जाती है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा छात्र की पिटाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पटना के जिला अधिकारी छात्र को पीट रहे हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मौन है। बिहार में दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं वे भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि बिहार के कई सेंटरों पर उन्हें जो पेपर मिला उसकी सील पैक पहले से ही टूटी हुई थी। इसके बावजूद भी छात्रों को 30 मिनट से लेकर एक घंटा लेट से पेपर मिला। परीक्षा समाप्ति के समय पर उनसे पेपर ले लिया गया। छात्रों को जब आधा घंटा-एक घंटा पेपर लेट से मिला, तो छात्रों के साथ नाइंसाफी क्यों?

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया के बाद बिहार में राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव जी आप भ्रम कम फैलाइए। आयोग ने इस पर स्थिति साफ़ कर दी है। सरकार को भी जो कहना था कह चुकी है। कहीं कुछ नहीं हुआ उसके बावजूद भी तेजस्वी यादव भ्रम फैला रहे हैं।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने भी जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी आप समझिए कि आप सुबह से लेकर रात तक सिर्फ और सिर्फ अफवाहबाजी करते हैं। इससे कोई फायदा आपको होने वाला नहीं है।

Share This Article