सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.उन्होंने पत्नी राजश्री के बर्थ-डे पर यह रोमांटिक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने बर्थ-डे की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि पूरी दुनिया में आप मेरी फेवरेट हो. मैं लकी हूं कि आपने मुझे चुना, जिसका जवाब देते हुए राजश्री ने धन्यवाद लिखा.इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें तेजस्वी के साथ उनकी बेटी कात्यायनी, पत्नी राजश्री, लालू यादव और राबड़ी देवी नजर आ रही है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने इन तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा–“प्रिय, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”. “पूरी दुनिया में आप मेरी फेवरेट हो, जन्मदिन मुबारक”. मैं भाग्यशाली हूं कि आपने मुझे चुना, जिसका जवाब देते हुए राजश्री ने धन्यवाद लिखा.सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के अपलोड होने के बाद से कमेंट सेक्शन में राजश्री यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है.