सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राजद (आरजेडी) के एक ट्वीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीति छिड़ गई है। आरजेडी के ट्वीट में भाजपा के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक हलचल का माहौल बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “जिसकी जैसी भावना, उसकी वैसी राजनीति होती है। तेजस्वी यादव की जुबान अब गंदी हो चुकी है और इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।” प्रभाकर मिश्रा ने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर गेरुआ गमछा पहनकर प्रतिक्रिया दे रही है, जो उनकी पार्टी का स्वाभाविक तरीका है।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता शिशिर कंदील ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि “राजनीति में मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए, लेकिन बीजेपी को इस पर बोलने का हक नहीं है। बीजेपी सड़क से लेकर संसद तक यही करती रही है, तो अब जब वे जवाब सुनेंगे, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।” शिशिर कंदील ने यह बात लाल जैकेट पहनकर कही, जो उनके गहरे राजनीतिक तेवर को दर्शाता है।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “हमें अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए, लेकिन बीजेपी ने हमेशा इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। तेजस्वी यादव कभी भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते, लेकिन अगर बीजेपी इसी तरह का व्यवहार करेगी तो उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा।” मृत्युंजय तिवारी ने यह प्रतिक्रिया टीका लगाकर दी, जो उनके पार्टी के प्रति दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।
जबकि, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कहकर कि “राष्ट्रीय जनता दल की भावना अब बौखलाहट में बदल चुकी है। वे उपचुनाव में हार चुके हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी स्थिति और खराब होने वाली है, इसलिए वे ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।”