सिटी पोस्ट लाइव : अपनी कविता की वजह से चर्चा में आये राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सदस्य मनोज झा रविवार को पटना में तेजस्वी यादव के साथ क्रिकेट खेलते नजर आये.उनकी हर गेंद पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खूब शॉट लगाए. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्वतमान अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला और प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने भी तेजस्वी यादव के लिए बॉलिंग की लेकिन कोई तेजस्वी यादव को बोल्ड नहीं कर पाया.
तेजस्वी यादव तीनों की गेंद पर चौके-छक्के लगाते रहे.बाउंसर आ रही बॉल पर भी तेजस्वी कमाल दिखाते नजर आये.बाउंसर आनेवाली हर बॉल पर चौके-छक्के लगाते तेजस्वी यादव के लिए खूब तालियाँ बजीं. सैकड़ों दर्शक यह वीआईपी क्रिकेट देखने के लिए मौजूद थे. सड़क से गुजर रहे लोग अपने वाहन खड़े कर तेजस्वी की बैटिंग देखते रहे.पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से सातमूर्ति से आर. ब्लॉक जाने वाली फ्लाइओवर के नीचे पटना टेलीफोन भवन के सामने के खाली स्थान पर बनाए गए क्रिकेट और बैडमिंटन ग्राउंड में तेजस्वी यादव खेल रहे थे.