PM के ‘तीन बुराई’ वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से परिवार, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को लेकर दिए गए बयान पर RJD नेता बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा का अपना एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री को उनकी कैबिनेट, मंत्रिमंडल, पार्टी तथा सहयोगी दलों में व्याप्त घनघोर परिवारवाद व भ्रष्टाचार का सूक्ष्म अवलोकन एवं विश्लेषण करना चाहिए ताकि, कम से कम उन्हें लाल किले की प्राचीर से देश को असत्य ना बोलना पड़े.

अपने पुराने वीडियों में तेजस्वी यादव मोदी कैबिनेट के मंत्रियों समेत भाजपा के उन नेताओं का नाम लेते हुए दिख रहे हैं, जिन्हें राजनीति कहीं न कहीं विरासत में मिली है.वीडियो में तेजस्वी यादव केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरन रिजिजू, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल के अलावा राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, अनुप्रिया पटेल, इंद्रजीत सिंह, नारायण राणे समेत कई नेताओं की लंबी लिस्ट गिनाते भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि  15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को पहली बुराई, परिवारवाद को दूसरी बुराई जबकि, तुष्टिकरण को तीसरी बड़ी बुराई बताया था.बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से इन तीनों बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया था.लालकिले की प्राचीर से भले ही प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन उनका इशारा देश के विपक्षी दलों पर था.

TAGGED:
Share This Article