शराबबंदी पर तेजस्वी का बड़ा ऐलान, बदलेंगे कानून

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान मधेपुरा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो शराबबंदी कानून पर विचार किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने बताया कि वे इस कानून को पढ़ेंगे, समझेंगे और फिर इसमें सुधार करके इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर ध्यान देंगे। उनका मानना है कि इस मुद्दे पर एक ठोस और सुधारात्मक कदम उठाना जरूरी है।

इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने बीजेपी और संघ पर तीखा हमला करते हुए कहा, “बीजेपी आरएसएस का एजेंडा लागू करने की कोशिश कर रही है। आज वे ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात कर रहे हैं, कल यही लोग ‘एक देश, एक नेता’ की बात भी करेंगे।” उन्होंने कहा कि अगर राज्यों के चुनाव एक साथ होते हैं तो राज्यों के मुद्दे खत्म हो जाएंगे और बीजेपी का यह कदम केवल अपनी केंद्रित सत्ता की ओर इशारा करता है।

बीएससी पेपर लीक पर भी तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में चुप हैं और उनका टेप रिकॉर्डर ही बोलता रहता है। “हर परीक्षा का सरगना एक ही जिले का है, यह जांच का विषय है, लेकिन कौन करेगा जांच? आज तक क्या कार्रवाई हुई? मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए, लेकिन वह चुप रहते हैं,”।

Share This Article