सिटी पोस्ट लाइव :तेजस्वी यादव आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाक़ात करेगें.बिहार से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री बुधवार को दिल्ली में आमने-सामने बैठकर बात करेंगे. बैठक के सिलसिले मे तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.बिहार की एनएच से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में दिल्ली में होने वाली बैठक सुबह 11 बजे से होनी है.
तेजस्वी के साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी बैठक में मौजूद रहेंगे. अपने पुराने कार्यकाल के दौरान तेजस्वी यादव एनएच की परियोजनाओं के संबंध में नितिन गडकरी से मिल चुके हैं. नए कार्यकाल में वह पहली बार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिलेंगे.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के साथ बैठक में उप मुख्यमंत्री कई अटकी परियोजनाओं तथा कुछ प्रस्तावित परियोजनाओं की मंजूरी पर चर्चा करेंगे. जेपी सेतु के समानांतर पुल, राज्य सरकार द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भेजे प्रस्ताव के लंबित होने तथा पटना में अनिसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कारिडोर की मंजूरी पर पर विमर्श होगा.
Comments are closed.