बीजेपी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को पटना पहुँच गये हैं.उनके साथ RJD सुप्रीमो  लालू यादव भी मौजूद थे.पटना पहुँचते ही  तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. CBI की चार्जशीट पर पहली बार डिप्टी सीएम ने कहा केस में दम नहीं है. यह कोई पहला चार्जशीट नहीं है. हम लोगों ने जब से भाजपा को भगाया है, तभी से बीजेपी साजिश रच रही है. हम अब बीजेपी की सर्जरी करेंगे.तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने सालों से एजेंसियां कहां थी. पहला चार्जशीट 2017 में दर्ज किया गया था. 2017 से अब 2023 हो गया. इतने सालों तक एजेंसियां क्या कर रही थीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि  यह सब को पता है। बिहार और देश की जनता जानती है. जब-जब हमलोग भाजपा को हराते और भगाते हैं, तब-तब केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर चार्जशीट और रेड करवाती है.तेजस्वी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के नेता जब बीजेपी में शामिल हो गए तो भ्रष्टाचारी नहीं रहे. वह राजा हरिश्चंद्र हो गए. इस सब से हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता. इस केस में दम नहीं है. कुछ नहीं होने वाला है. यह केवल टीआरपी के लिए है.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार मजबूती से चल रही है. ये महागठबंधन  देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बना है.देश हित के लिए यह महागठबंधन बना है. देश में विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है. पटना में जो बैठक हुई, इसके बाद बीजेपी काफी बेचैन और डर गई है. भाजपा के लोग सबसे ज्यादा लालू प्रसाद से डरते हैं. हम और नीतीश कुमार जानते हैं कि प्रोपगैंडा फैलाया जा रहा है.

TAGGED:
Share This Article