सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बड़ा खुलासा कर दिया है। विजय सिन्हा ने कहा है कि जब तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे, तो पथ निर्माण विभाग में सड़क निर्माण में घोटाला हुआ। तेजस्वी यादव के कार्यकाल के दौरान पथ प्रमंडल गया के अंतर्गत वजीरगंज – तपोवन पथ 19.18 किलोमीटर, जमुआ – सेवतर पथ 17.5 किलोमीटर, भिंडस – चमनडीह पथ 21.3 किलोमीटर के निर्माण में गड़बड़ी हुई।
इन तीनों पथों के निर्माण में भारी गड़बड़ी का पता जांच में चला है। यह काम राजा कंस्ट्रक्शन की ओर से किया गया था। इस कंपनी के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच कराई गई है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 26 करोड़ से अधिक की राशि का अवैध और गलत तरीके से भुगतान किया गया है। उस समय पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव थे। उनके कार्यकाल में गड़बड़ी हुई थी। उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने गड़बड़ी करने वाले दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई भी नहीं की। डिप्टी सीएम ने बताया कि इससे पथ निर्माण विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचा है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि राजा कंस्ट्रक्शन को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सांसद सुरेंद्र यादव का भी इस कंपनी से संबंध रहा है। बांका जिला के सुल्तानगंज में कावरिया पथ में गड़बड़ी मिली है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच करवाई गई और जांच में कई गड़बड़ी मिली। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस मामले संवेदक पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे संवेदकों को काली सूची में डाली जाएगी। गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।