तेजस्वी यादव का वादा, देंगे 200 यूनिट फ्री बिजली, बढ़ाएंगे पेंशन

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: तेजस्वी यादव, जो कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे थे, ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार पूरी तरह से बेकार हो चुके हैं और यही वजह है कि विधानसभा हो या विधान परिषद दोनों में ही नीतीश कुमार ने कुछ भी संवाद नहीं किया।

तेजस्वी ने वादा किया कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा और बिहार में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम विपक्ष में रहते हुए भी बिहारवासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।”

उन्होंने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर भी हमला करते हुए कहा, “गिरिराज सिंह जिस विभाग के मंत्री हैं, वहां बेगूसराय में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ। वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं और समाज को तोड़ने का काम करते हैं।”

शिक्षकों के मुद्दे पर भी तेजस्वी ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा, “हमने विधानसभा में लगातार प्रश्न उठाए, और 17 महीने की सरकार में एक तरफ 5 लाख नौकरियां दी गई, तो दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों को नियमित किया गया। राजद हमेशा शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा।”

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बीफ पर प्रतिबंध के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “मणिपुर में जो हो रहा है, उस पर वह चुप हैं, लेकिन असम में बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।” तेजस्वी यादव का यह भाषण न केवल बिहार सरकार की नाकामी को उजागर कर रहा था, बल्कि आने वाले चुनावों में एक नए वादे और संघर्ष की बुनियाद भी डाल रहा था।

Share This Article