सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ” नीतीश कुमार होश में नहीं है और उनको कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “अगर बिहार में सरकार है, तो मुख्यमंत्री को नेतृत्व करना चाहिए, लेकिन वह अब किसी भी निर्णय को लेने के काबिल नहीं रहे हैं। असल में, बिहार में सरकार कुछ रिटायर्ड अधिकारी और पटना तथा दिल्ली के दो नेता चला रहे हैं। मुख्यमंत्री तो यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से किसी तरह का संवाद नहीं किया जा रहा है। न तो विधानसभा में कोई बात हो रही है और न ही हमारे द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब मिल रहा है।”
कोई बड़ा परिवर्तन नहीं
कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक हलचल को लेकर चल रही अटकलों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, यह सभी बेकार की बातें हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है और यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।”
तेजस्वी ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उनका जवाब नहीं आया। इसके बजाय उनके मंत्री संजय झा जवाब दे रहे हैं। इन लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी तरह से कैद करके रखा है। चाहे लोग इसे माने या न माने, लेकिन यही सच्चाई है।”
बीपीएससी परीक्षा रद्द होनी चाहिए
बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले पर तेजस्वी ने कहा, “अगर पेपर लीक हुआ है, तो उसे रद्द किया जाना चाहिए और फिर से परीक्षा आयोजित करनी चाहिए। एक सेंटर की परीक्षा को बीपीएससी ने रद्द किया है, लेकिन बाकी सभी सेंटर की परीक्षा भी रद्द की जानी चाहिए। शिकायतें हर जगह से आ रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। 17 महीने सरकार में रहने के बाद लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी, वह अब दुख में बदल चुकी है।”
एक साल में कोई नौकरी नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, “वो 3.50 लाख बहाली जो निकाली गई थी, उसी में लोगों को नौकरी मिल रही है। इसके अलावा, एनडीए सरकार में एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन अब तक किसी को भी एक नई नौकरी नहीं मिली है। पेपर लीक अब आम बात हो गई है। अभ्यर्थियों पर लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं, छात्रों की आंखों में आंसू हैं और उनके शरीर पर लाठियों के निशान हैं।”
बीजेपी ने तेजस्वी पर किया पलटवार
तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “तेजस्वी में संस्कार का अभाव है। उन्हें बड़े नेताओं का आदर नहीं है। बिहार सरकार और एनडीए में सभी निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिए जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष जिस तरह से अपने पिता को कैद कर, बड़े भाई की जगह हथिया कर बैठे हैं, ठीक वैसा ही वह दूसरों के बारे में सोचते हैं।”