अतीक को ’जी’ कहकर फंस गये तेजस्वी यादव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्‍या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.तेजस्‍वी ने इस दौरान भाजपा को कानून व्‍यवस्‍था को लेकर घेरने की कोशिश की, लेकिन उनके शब्दों पर अब बवाल मच गया है. राष्‍ट्रवाद की राजनीत‍ि करनेवाली बीजेपी ने एक माफिया के लिए उनके संबोधन पर कड़ी आपत्ति जताई है.

 

तेजस्‍वी ने भाजपा को घेरते हुए कहा, ये अतीक जी का नहीं, कानून का जनाजा है, जिसपर केंद्रीय मंत्री ने उप मुख्‍यमंत्री की जमकर आलोचना की है.अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे. जो भी गवाह होता था उसको ये मार देता था. या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेता था.उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है. वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं. समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं.

TAGGED:
Share This Article