सिटी पोस्ट लाइव
पटना । बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बिहार की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन और प्रशासनिक नियंत्रण कमजोर हो चुका है, जिससे राज्य का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “बिहार को बजट से फिर वंचित रखा गया, लेकिन मुख्यमंत्री कुर्सी से चिपके सो रहे हैं।” इस पोस्ट में उन्होंने एक ग्राफिक का इस्तेमाल किया, जिसमें नीतीश कुमार को सोते हुए दिखाया गया है। तेजस्वी ने आगे लिखा कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारी प्रशासन चला रहे हैं और बिना किसी बड़े बदलाव के राज्य का विकास संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से बिहार में बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि, “बिहार में गरीबी-बेरोज़गारी-अपराध-भ्रष्टाचार चरम पर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की मानसिक अस्वस्थता और नीरसता बिहार के विकास को पूरी तरह बाधित किए हुए है। बिहार के लाखों युवा पलायन कर मजबूरी में दूसरे राज्यों में रह रहे है। भ्रष्ट और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे है। बदलाव बिना बिहार में विकास सम्भव नहीं।”