तेजस्वी यादव पर ‘बीपीएससी मामले में अभ्यर्थियों के साथ खेलवाड़’ का लगा आरोप!

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कल देर रात गर्दनीबाग के धरना स्थल पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होने के बाद जदयू ने उन्हें घेरते हुए करारा हमला बोला है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा, “तेजस्वी यादव जी, आप ठंड में उन अभ्यर्थियों के साथ बैठने के बाद क्यों आपकी आव़ाज बदल गए? क्या आप सच में उनके भविष्य के बारे में चिंतित हैं या फिर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं?” 

उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आपको यह समझना चाहिए कि नीतीश कुमार की सरकार रोजगार के लिए मेहनत कर रही है, लेकिन आप उनके संघर्ष को कैसे हल्के में ले सकते हैं? क्या यह सही है कि आप उनके जीवन के अहम फैसलों को अपनी राजनीति का हथियार बना रहे हैं?” तेजस्वी पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा, “अगर आप सच में उनके साथ खड़े हैं, तो उनके भविष्य से खेलवाड़ करना क्यों जरूरी समझते हैं?” 

बता दें पटना के गर्दनीबाग में पिछले 6 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात करीब 10 बजे कटिहार से सीधे धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बात की. तेजस्वी ने अपने हाथों में परीक्षा को फिर से करवाने की मांग वाला पोस्टर लेकर तस्वीर खिंचाई.

छात्रों की शिकायतें सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा. बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं. केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं.

Share This Article