बिहार में आग लगाना चाहते है तेजस्वी, बोले मंत्री

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी: बीपीएससी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कल्याण विभाग द्वारा मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “तेजस्वी यादव बिहार में आग लगाना चाहते हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ यह है कि बिहार में फिर से जंगलराज, लूटराज, और लाठीराज लौट आए। लेकिन अब ऐसा कभी नहीं होगा। एक वक्त था जब उनके पिता बैल्ट से होने वाले चुनावों में लाठी के बल पर जीतते थे, पर अब वह दिन कभी वापस नहीं आएंगे।”

मंत्री जनक राम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं और वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपना प्रभाव बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने टोला सेवकों के बीच सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर भी तीखा हमला किया। जनक राम ने विपक्ष को चेतावनी दी कि बिहार के विकास को रोकने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जनता ने फैसला लिया है और अब विकास की गति को कोई नहीं रोक सकता।”

इस भाषण में मंत्री ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिहार में हिंसा और अस्थिरता की स्थिति फिर से लाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा अब नहीं होने दिया जाएगा। इस कड़ी में मंत्री ने राज्य की वर्तमान सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सफलता का भी जोरदार जिक्र किया, जिससे जनता को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि नीतीश कुमार की सरकार ने विकास और शांति की दिशा में काफी अच्छा काम किया है।

Share This Article