पीके के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों को इंसाफ दिलाने तेजस्वी उतरेंगे मैदान में!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस कार्रवाई को सरकार की साजिश करार दिया है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी सरकार और उनके बीच मिलीभगत का नतीजा है। उन्होंने कहा, “सरकार ने जानबूझकर आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची है। अगर प्रशांत किशोर गलत थे, तो उन्हें पहले ही क्यों नहीं हटाया गया? यह सब कुछ सुनियोजित तरीके से किया गया है।”

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा, “यह सरकार की सोची-समझी चाल है। प्रशांत किशोर ने आंदोलन को कमजोर करने का काम किया है। अब तेजस्वी यादव खुद बीपीएससी अभ्यर्थियों को इंसाफ दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे। सरकार ने लोकतांत्रिक आंदोलन को बदनाम कर दिया है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।”

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बोलते हुए तिवारी ने भावुक होकर कहा, “यह केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि यह बिहार की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है। सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया है। लेकिन आरजेडी इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगी और जनता के अधिकारों की रक्षा करेगी।”

वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया कानून के तहत की है। उन्होंने बताया, “प्रशासन प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को बार-बार आगाह कर रहा था, लेकिन वे अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि किसी भी हालत में गांधी मैदान खाली नहीं करेंगे। ऐसे में कानून के तहत कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी थी।”

Share This Article