सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति बहुत चिंताजनक है, और मुख्यमंत्री को स्थिति का सही अंदाजा नहीं है। कंकड़बाग में हुई फायरिंग और अपराधियों के बीच पुलिस की झड़प पर तेजस्वी ने कहा कि यह घटनाएँ बिहार के लिए हर दिन नयी परेशानी का कारण बन रही हैं।
तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की गाली देने को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर को गाली देने के बाद लोगों ने भारत रत्न दिया था, ठीक वैसे ही अगर लालू यादव को गाली दी गई तो लोग उन्हें भी भारत रत्न देंगे। उन्होंने कहा कि जब आरक्षण लागू किया गया था तब कर्पूरी जी गाली कौन देना था! वो नारा तो हम अपनी जुबान पर ला भा नहीं सकते है। इतिहास यही कहेगा।”
नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर तेजस्वी ने कहा, “जो भी नया चुनाव आयुक्त बने, उससे फर्क नहीं पड़ता, बस उसे संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वर्तमान चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के हाथ में है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।” तेजस्वी ने जनता की ओर से यह भी अपील की कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाकर सही काम करने दिया जाए।
तेजस्वी ने सत्तापक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग आरएसएस के स्कूल से पढ़े है, इनलोगों को पिक्षड़ा समुदाय से कोई मतलब भी है क्या। पटना में कई राउंड़ फाइरिंग पर तेजस्वी ने कहा कि पटना में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है कि बिहार में दो सौ राउंड गोलियां नहीं चलती होगी।