नीतीश संग आना पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर: तेजस्वी यादव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लीइव

बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भविष्य पर तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रुख अपनाया। बगहा में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जब उनसे पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ उनका गठबंधन होगा, तो तेजस्वी ने कहा, “पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारना है, उनका हमारे साथ आना लास्ट बार था।” यह बयान स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि महागठबंधन में अब तेजस्वी यादव की पार्टी की प्राथमिकता अलग होगी।

तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल के बिहारी पर दिए गए बयान का बचाव करते हुए कहा, “उन्होंने बिहारी को गाली नहीं दी, उनका बयान वोटरों को जोड़ने और घटाने के संदर्भ में था।” उन्होंने इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की, यह स्पष्ट करते हुए कि केजरीवाल का बयान नकारात्मक नहीं था। तेजस्वी ने फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “बिहार में नीतीश कुमार की नहीं, डीके बॉस की सरकार चल रही है। सरकार कुछ ग्रुप मिलाकर काम चला रही है और नीतीश कुमार का तो कहीं पता नहीं चलता।” उनके इस बयान ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया।

कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए जो योजनाएं लाई हैं, उनका प्रचार-प्रसार करने की बात की। इसके साथ ही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई। जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर का एक नया दल विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहा है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “क्यों नहीं? लोकतंत्र में सबको अधिकार है अपनी किस्मत आजमाने का।” तेजस्वी यादव का यह बयान राजनीतिक गलयारों में गूंज रहा है और यह आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दे रहे है।

Share This Article