सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राष्ट्रीय जनता दल की सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने आज अपने भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि तेजस्वी कभी भी लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते। दरअसल, आज राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में यह फ़ैसला लिया गया कि पार्टी के फ़ैसले लेने का जो अधिकार अब तक पार्टी में सिर्फ़ लालू प्रसाद के पास था, अब तेजस्वी के पास भी वे अधिकार होंगे।
मतलब कि तेजस्वी अब एक तरह से राजद के अघोषित सुप्रीमो होंगे। इस बार में जब उनकी बहन मीसा भारती से पत्रकारों ने पूछा, तो मीसा ने कहा कि तेजस्वी सीएम के चेहरे होंगे, लेकिन लालू के बराबर कभी नहीं हो सकते।
बता दें कि मीसा भारती समय-समय पर बागी तेवर दिखाती रहती हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी अक्सर बागी तेवर दिखाते रहते हैं। अब देखना यह है कि मीसा भारती और तेजप्रताप यादव तेजस्वी को पार्टी का अघोषित सुप्रीमो बनाने के फ़ैसले को दिल से स्वीकार कर पाते हैं या नहीं।