सिटी पोस्ट लाइव
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर कड़ा हमला करते हुए उसे ‘दुर्गति यात्रा’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदलने का काम कर रही है। तेजस्वी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। विज्ञापनों में सैंकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर झूठे प्रचार किए जा रहे हैं।” तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बरसात में सैंकड़ों पुल और पुलिया ढह जाते हैं, और दो दशकों से बिहार में परीक्षा घोटाले, पेपर लीक और धांधली की घटनाएं बढ़ी हैं।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन के मुद्दे पर भी तेजस्वी ने हमला बोला, और कहा कि इन समस्याओं में बिहार देश में सबसे आगे है। आजेडी ने नीतीश पर तंज कसते हुए पोस्टर में लिखा है कि नीतीश जी की 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख की दुर्गति यात्रा करने जा रहे है। इस पोस्टर में आजेडी ने नीतीश कुमार को एक कार में टुटते हुए पुलिया पर बनाया है। इस पोस्टर से राजद साफ कहना चाहते है कि नीतीश सरकार की राज में पुलिया का ढहना आम बात है।
इन आरोपों के बाद सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव पर जोरदार पलटवार किया। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव को झारखंड की राजनीति करनी चाहिए, बिहार में उनके लिए कुछ नहीं बचा है।” उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत अब खत्म हो चुकी है, और तेजस्वी यादव को सलाह देने का कोई हक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जी आप टिप्पणी नहीं करें अच्छा रहेगा, आपको झारखंड की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।