तेजस्वी यादव ने सीएम के किशनगंज यात्रा को बताया अदृश्य प्रगति का ढोंग

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई एक तस्वीर ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। इस तस्वीर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रगति दुर्गति यात्रा में 20 वर्षों से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार दूधिया पर्दों के पीछे से अदृश्य प्रगति ढूंढते हुए, रेट कॉर्पोरेट पर चलकर बिहार में कागजी योजनाओं का ढोंग कर रहे हैं।”

तेजस्वी ने तस्वीर में दिखाए गए पुलों और पुलियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावे के लिए बनाए गए अर्धनिर्मित ढांचे हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि “5000 से अधिक फुल पुलिया ऐसी जगहों पर बनाई गई हैं, जहां इनका कोई उपयोग नहीं है, और अधिकांश पुल खेतों के बीच लटके हुए हैं।” तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “ऐसी योजनाओं में सिर्फ नाटक किया जाता है, ताकि बारिश और बाढ़ के मौसम में ये पुल गिरकर ढह जाएं और फिर सरकार अपनी असफलताओं को छिपा सके।”

तेजस्वी का कहना है कि इस प्रकार की राजनीति केवल जनता को धोखा देने के लिए है, जबकि वास्तविक विकास और योजनाओं का कोई असर नहीं दिखता। यह आरोप सरकार पर उस समय लगा जब बिहार के लोग महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल किया कि क्या यह राज्य की वास्तविक प्रगति का संकेत है या सिर्फ एक झूठी तस्वीर है, जिसे दिखाकर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

Share This Article