सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है. मॉनसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे .मुख्यमंत्री की गाडी में ही तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी थे.पहलीबार नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एक ही गाड़ी से बिहार विधानसभा पहुंचे है.RJD-JDU में मतभेद की खबरों के बीच इनका एक गाडी में साथ विधान सभा पहुंचना बहुत बड़ा मायने रखता है.
बिहार में बीते कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग अपर सचिव केके पाठक के बीच शीत युद्ध चल चल रहा है. लालू यादव परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह द्वारा इशारों ही इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेसबुक पोस्ट के जरिये निशाना साधा जा रहा है.कुछ दिनों आरजेडी और जेडीयू नेताओं और प्रवक्ताओं के बीच एक दूसरे पर हमले का दौर भी शुरू है.सुनील सिंह ने नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर खुलकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेताओं ने भी आरजेडी नेताओं को नसीहत दे डाली थी. लेकिन, इस सब के बीच आज सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Comments are closed.