बिहार में RCP टैक्स के बाद अब DK टैक्स की हो रही वसूली: तेजस्वी यादव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में “डीके टैक्स” चल रहा है, जहां बड़े अधिकारी किसी कार्य को निपटाने में कथित रूप से अनिच्छुक हैं और सरकारी तंत्र को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया गया है। उन्होंने का कहा, न तो डीजीपी की चल रही और न ही मुख्य सचिव की चल रही है। नीतीश सरकार कहीं जाती है तो इन्हें नहीं लेकर जाते है।

 तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि रिटायर्ड अधिकारियों के जरिए पूरे सिस्टम को चलाया जा रहा है और अगर किसी अधिकारी से काम नहीं बनता तो उन्हें हटा दिया जाता है। इससे यह साफ होता है कि बिहार में शासन और प्रशासन का हाल बेहाल हो चुका है। इंडिया गठबंधन पर उठाए गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनका बयान दिल्ली के संदर्भ में था, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।

तेजस्वी ने बिहार में महागठबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि “यह सब सिर्फ राजनीतिक हंगामा है, चुनाव के वक्त बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं रहेगा।” आलोक मेहता पर हुई छापेमारी पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव नजदीक हैं, और ऐसा चलता रहेगा। उन्होंने बीजेपी की घेराबंदी करते हुए कहा कि “अगर हमें जांच चाहिए तो हम चाहते हैं कि ED हमारे दफ्तर के पास भी आकर जांच करे।” उन्होंने कहा चुनाव जैसे-जैसे पास आयेंगे वैसे-वैसे छापा का सिलशिला बढ़ता जाएगा। इसके आलावा बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है।

Share This Article