City Post Live
NEWS 24x7

जारी है बिहार में शिक्षक की परीक्षा, केन्द्रों पर विशेष तैयारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार लोक सेवा आयोग की 1.70 लाख पदों के लिए शिक्षक बहाली परीक्षा आज से शुरू है. 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8.15 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है.  सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू है. हर केंद्र पर पर्यवेक्षक मौजूद हैं. परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.खासकर फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वाले गैंग पर प्रशासन की विशेष नजर है. राज्य में करीब 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें राजधानी पटना में 40 सेंटर हैं. इन केंद्रों पर लगभग 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

 

एग्जाम दो पालियों में हो रही है. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक है. सुबह 7.30बजे से सेंटर  में प्रवेश की अनुमति दी गई. अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश के पहले जांच-पड़ताल के बाद अंदर जाने की अनुमति मिली. पेपर शुरू होने के एक घंटा पहले गेट बंद कर दिया गया. 9 बजे के बाद सेंटर पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली. दूसरी पाली में 3.30 बजे से और 5.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थी 1 बजे से एंट्री ले सकते हैं, जबकि दूसरी पाली के लिए 2.30बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.

 

आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर कई आवश्यक गाइडलाइन जारी किए गए है. एग्जाम सेंटरों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. सभी परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक्स्ट्रा फोटो और एक वैध आईडी प्रूफ भी लेकर आने का निर्देश दिया गया है. जबकि एग्जाम सेंटर पर मार्कर, ब्लेड, रबड़ और मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है. ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन और स्मार्ट वाच नहीं ले जा सकते हैं.

 

शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को बिना अनुमति केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा में प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा हॉल में भेजा गया. अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र को खोलने का निर्देश दिया गया था. परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर सीट सील होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है.इस बार आयोग ने ओएमआर बॉक्स को सील करने के लिए एक जैकेट तैयार किया है. परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना वीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.