City Post Live
NEWS 24x7

RJD और CONG के बीच सीट शेयरिंग पर जारी है वार्ता.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :इंडिया गठबंधन में बिहार में कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लडेगा ये तय करने के लिए आज दिल्ली में बैठक चल रही है.कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर आज आरजेडी और कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत हो रही है.आज की इस बैठक में ये तय होगा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी .आज गर दोनों दलों के बीच सीट बटवारे को लेकर सहमती बन गई तब जेडीयू के साथ बातचीत होगी.

 

गौरतलब है कि जेडीयू के कई सिटिंग सीटों पर महागठबंधन के घटक दल दावा कर रहे हैं.जेडीयू अपनी एक दो संदादों की सीट तो छोड़ सकती है लेकिन किसी भी हालत में वह 16 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस के लिए अपनी उसी सीट को छोड़ेगी, जहाँ बीजेपी से अलग होने के बाद जीत को लेकर संशय है.जहाँ से जीत तय है या फिर जीत की ज्यादा संभावना है, जेडीयू अपनी सीट नहीं छोड़ेगी.

 

कांग्रेस पार्टी पीछालीबार 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.उससे कम सीट पर समझौता करने के लिए आसानी से तैयार नहीं होगी.लेकिन इसबार नीतीश कुमार भी साथ हैं, इसलिए उसे तीन से चार सीटें छोड़नी पड़ सकती है.लेकिन वाम दल जेडीयू के कई सिटिंग सीटों पर दावा कर रहे हैं जिसको लेकर पेंच फंस सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.