सर्वे: 2024 में देश में किसकी बनेगी सरकार?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के  5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में शानदार जीत तो हासिल कर लिया है लेकिन आगामी लोक सभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत आसान नहीं रहनेवाला.एक सर्वे  (टाइम्स नाउ ) के अनुसार  ने लोकसभा में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है. लेकिन इंडिया गठबंधन दक्षिण भारत में बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ रहा है. वोट प्रतिशत के मामले में हिंदी पट्टी के राज्यों में एनडीए, इंडिया गठबंधन पर भी काफी मजबूत नजर आ रहा है.एनडीए को 319 से 339, इंडिया गठबंधन को 148-168, वाईएसआरसीपी को 24-25, बीजू जनता दल को 13-15, बीआरएस को 3-5 और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है.

 

अगले साल होने वाले आम चुनाव में आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, और तेलंगाना में बीजेपी की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. सर्वे के अनुसार आंध्र प्रदेश में वाईएसआर सीपी राज्य की 25 सीटों में 24 सीटें जीत सकती हैं. टीडीपी को एक सीट मिलने का अनुमान है. केरल में भी एनडीए को निराशा हाथ लगती नजर आ रही है. यहां इंडिया गठबंधन को कुल 20 सीट में से 18 से 20 सीट मिलने का अनुमान है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत का कांग्रेस को फायदा मिलता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को कुल 17 में से 8-10 सीट मिलने का अनुमान है.बीआरएस के खाते में 3-5 सीट मिलती दिख रही हैं. तमिलनाडु में भी इंडिया गठबंधन को 39 में से 30 से 36 सीट मिलने का अनुमान है. एनडीए के खाते में 0-1 सीट और AIADMK के खाते में 3-6 सीट मिलने का अनुमान है.

 

उत्तराखंड में वोट शेयर की करें तो बीजेपी यहां अन्य दलों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. उत्तराखंड में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी मत मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 9 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है.सर्वे के अनुसार दिल्ली में फिर से एडीए के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान है. सर्वे में दिल्ली की कुल 7 सीटों में से एनडीए को 6-7 मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. सर्वे में कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो यह आम आदमी पार्टी के लिए निराशा की बात होगी.

 

पंजाब में एनडीए का मिलाजुला प्रदर्शन रहनें की उम्मीद है. एनडीए को यहां 3-5 सीटें मिल सकती हैं.इंडिया गठबंधन की 10 सीटों में से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग सीटों की बात करें तो इसमें AAP कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को 4-6 और कांग्रेस को 3-5 सीट मिलने का अनुमान है. पंजाब में अन्य का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे में यूपी में एनडीए को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा है. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 70-74 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 4-8 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. बीएसपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 1-3 सीट आ सकती हैं.

Share This Article