बिहार : उपचुनाव के रिजल्ट पर Supreme Court ने लगाई रोक

राजद के सुनील सिंह से जुड़ा है यह मामला

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में निष्कासित राजद नेता एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब कल विस्तृत सुनवाई करेगा। सुनील सिंह के निष्कासित होने से रिक्त हुए पद पर होने वाले उपचुनाव के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अंतरिम रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनिश्चित करें कि जब तक हम इस मामले को सुन न लें तब तक परिणाम घोषित न हों। सुनील सिंह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह जानकारी दी। उन्होंंने कहा कि मुझे वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं दी गई है। सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग पर एक नज़र डालने की जरूरत है। विशेषाधिकार समिति को इसका पालन करना चाहिए था। सिंघवी ने कहा कि सामान्य तौर पर परिणाम की घोषणा एक हफ्ते बाद होगी।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आज हमारी कुछ प्रशासनिक बैठक है। कल इसपर सुनवाई करेंगे, तब तक रिक्ति के संबंध में परिणाम घोषित न किए जाएं। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ कल विस्तृत सुनवाई करेगी। नीतीश कुमार पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सुनील सिंह बिहार विधान परिषद से निष्कासित किए गए थे।

Share This Article