पटना एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से सुपरवाइजर की मौत.
जोरदार धमाके से दहशत में आए यात्री, मच गई एअरपोर्ट पर अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस.
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा रनवे के समीप निर्माणाधीन टैक्सी ट्रैक के पास हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि एयरपोर्ट के नए भवन के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों में अफरातफरी मच गई. यात्री दहशत में आ गए. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नवो कुमार हल्दा (45) के रूप में हुई है, जो निर्माण कार्य के सुपरवाइजर थे. आनन-फानन में उन्हें एम्स, पटना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु की विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी निर्माण कार्य करा रही है. अचानक बारिश होने से निर्माण कार्य बंद हो गया था. नवो टैक्सी ट्रैक की निर्माण सामग्री का निरीक्षण करने गए थे. उसे सुरक्षित रखवा कर वे लौट रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ बिजली उन पर गिरी. क्षण भर में तड़पने के बाद वे शांत हो गये. हवाईअड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि वज्रपात में एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है। एम्स, पटना में शव रखा गया है.
Comments are closed.