City Post Live
NEWS 24x7

3 से 4 रुपए प्रति लीटर बढ़े सुधा दूध के दाम.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार के लोगों को सुधा दूध के लिए अप्रैल महीने से प्रति लीटर 3 से 4 रुपए तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा. फूल क्रीम दूध गोल्ड की कीमत प्रति लीटर 59 से बढ़ाकर 62 रुपए कर दिया गया है. सुधा शक्ति प्रति लीटर 51 से बढ़ कर 54 रुपए और गाय के दूध की कीमत 48 से बढ़ कर 52 रुपए हो गया है.आधा लीटर घी की कीमत 295 से बढ़कर 315 रुपए हो गया. 200 ग्राम पनीर 75 से बढ़ कर 85 और 100 ग्राम बटर 48 से बढ़कर अब 56 रुपए हो गया है.

फिलहाल दही, लस्सी, पेड़ा और अन्य मिठाई उत्पाद में के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनके दाम भी बढ़ेंगे. पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में दाम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था.पशु चारे की कीमत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. दूध उत्पाादक कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

अधिकारियों के अनुसार दूध के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही दूध उत्पाादक किसानों को भी प्रति लीटर दूध की कीमत अधिक मिलेगी. पिछले दो साल में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है.करीब 6 माह पहले ही 11 अक्टूबर 2022 को ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. 6 माह के बाद एक बार फिर सुधा दूध के दामों में 3 से 4 रुपए की वृद्धि की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.