SDPO अनु कुमारी ने छात्रों को कहा- मुझे भी चिल्लाना आता है, तो छात्रों ने दिया यह जवाब…

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद करा रहे छात्र-छात्राओं और दूसरे प्रदर्शनकारियों और एसडीपीओ अनु कुमारी के बीच आज तीखी बहस हो गई। पटना के सचिवालय हॉल्ट से प्रदर्शनकारियों को हटाया जा रहा था और हटाकर उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल की तरफ ले जाया रहा था। इस दौरान एसडीपीओ सचिवालय अनु कुमारी और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस हो गई।

एसडीपीओ सचिवालय अनु कुमारी और छात्र एक-दूसरे को धमकी देते नज़र आए। एसडीपीओ सचिवालय अनु कुमारी ने कहा कि ज़्यादा चिल्लाओ मत। तुमसे ज्यादा हमें चिल्लाना आता है। इसके जवाब में छात्रों ने कहा कि हमें भी चिल्लाना आता है। आप भी चिल्लाइए मत। पटना के गर्दनीबाग थाना में जमकर बवाल हुआ। दोनों के बीच जमकर बहस और तू-तू-मैं-मैं हुई।

बता दें कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का एलान किया है। बिहार बंद के दौरान आज कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं और प्रदर्शन किए गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई जगह टकराव की स्थिति बन गई। हालांकि, आज पुलिस ने संयम बरतते हुए अबतक कहीं भी लाठी चार्ज या किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया है।

Share This Article